Amitabh Bachchan ने प्रवासी मज़दूरों को घर बेजने के लिए 10 बसों का किया इंतज़ाम
ABP News Bureau | 30 May 2020 06:39 PM (IST)
अमिताभ बच्चन की ओर से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, बनारस, भदोही, गोरखपुर आदि जगहों पर श्रमिक मजदूरों को मुम्बई के महालक्ष्मी रेसकोर्स से भेजने के लिए 10 बसों की व्यवस्था की गयी है, जो थोड़ी देर में बस रवाना ही होनेवाली हैं. इस बस के माध्यम से तकरीबन 275 लोगों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में ले जाया जाएगा. बस का सफर करनेवाले मजदूरों को 6 वक्त का खाना, नाश्ता, मेडिकल किट आदि भी मुहैया कराये गये हैं