Tanhaji में एक दूसरे से टक्कर लेने वाले Ajay Devgn और Saif Ali Khan से Exclusive बातचीत
ABP News Bureau | 25 Dec 2019 02:17 PM (IST)
अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की अपकमिंग फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल जनवरी मे रीलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है. दर्शकों ने इसे काफी पसंद भी किया है. इस फिल्म में अजय मराठा योद्धा तान्हाजी के किरदार में हैं, वहीं काजोल इस फिल्म में मराठा तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मलुसरे की भूमिका निभा रही हैं. वहीं सैफ अली खान भी फिल्म में एक विरोधी उदयभान का किरदार निभाते नजर आएंगे. जो कि मुगल शासक औरंगजेब के लिए काम करता है. मराठाओं और मुगलों की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित Tanhaji में आमने-सामने रहने वाले Ajay Devgn और Saif Ali Khan दोनों से खास बातचीत की Ravi Jain.