Bigg Boss: SidNaaz से TejRan तक, ये हैं वो जोड़ियां, जिन्हें दर्शकों ने किया पसंद | ENT LIVE
ABP News Bureau | 01 Jan 2023 09:02 PM (IST)
Bigg Boss टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो है. इस में लड़ाई-झगड़ा और Drama के साथ-साथ Romance का तड़का भी देखने को मिलता है. शो के हर सीजन में हर सीजन में कोई न कोई एक-दूसरे के करीब आ जाता है और दिल मिल जाते हैं. वह कौन-कौन है जिनकी जोड़ियां Bigg Boss के घर में बनी है. जानिए इस वीडियो में.