Bigg Boss 16 की सबसे महंगी Contestant! इमली की फीस उड़ा देगी होश! क्या Tejassswi Prakash रह गई पीछे? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 02 Oct 2022 07:12 PM (IST)
Bigg Boss 16 की शुरुआत हो गई है और लोगों को शो के 16 कंटेस्टेंट्स की पहली झलक भी देखने को मिल चुकी है. टीवी सीरियल इमली की अदाकारा Sumbul Touqeer भी शो का हिस्सा हैं. इसी बीच बताया जा रहा है कि Sumbul, Salman Khan के शो का हिस्सा बनने के लिए सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस हैं.