Bigg Boss 15 | Weekend Ka Vaar | भड़के Salman Khan, गुस्से में इन कंटेस्टेंट को लगा दी लताड़
ABP News Bureau | 17 Oct 2021 03:40 PM (IST)
बिग बॉस 15 (#BiggBoss15) का ये दूसरा विकेंड का वार था, जिसमें सलमान खान (#SalmanKhan) कंटेस्टेंट पर काफी भड़के हुए नजर आए. दबंग एक्टर ने मुख्य घर में सभी कंटेस्टेंट को बुलाकार उनके बीते हफ्ते के परफॉर्मेंस पर बात की. कंटेस्टेंट को सलमान कहते हैं कि वो लोग बिना बात के एग्रेसिव हो रहे हैं, जिसकी कहीं से कहीं तक जरूरत नहीं है. हर बात में शारीरिक बल का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है. ईशान सहगल (ishaan sehgal) और माइशा अय्यर (#MieshaIyer) के इंटीमेंट सीन को लेकर इस पूरे हफ्ते खूब चर्चा हुई है.