Bigg Boss 15: Jay Bhanushali और Vishal Kotian के बीच हाथा-पाई, क्या होंगे दोनों शो से बाहर ?
ABP News Bureau | 22 Nov 2021 11:08 PM (IST)
घर में कभी जय और वीरू के नाम से मशहूर जय भानुशाली और विशाल कोटियन के बीचबिग बॉस 15 की शुरुआत से ही लव-हेट का रिलेशनशिप देखने को मिला है .... अब ये तो जगजाहिर है कि दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन फिर भी विशाल हमेशा जय के सामने उनका दोस्त होने का दावा करते आए हैं....पर अब जो promo वायरल हुआ है उससे दोनों के रिश्ते की कड़वी सच्चाई सबके सामने आ गई.