Bigg Boss 15: क्या Tejaswwi को है Karan के proposal का इंतज़ार?
ABP News Bureau | 28 Oct 2021 09:06 PM (IST)
पॉपुलर टेलीविज़न और फिल्म एक्टर Karan Kundrra जब से Bigg Boss के घर में आए हैं.. उनकी पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियां बटोर रही है. उनका फनी अंदाज़, उनका गुस्से वाला अंदाज़, उनका इमोशनल अंदाज़ ये कहना गलत नहीं होगा की ऑडियंस को बिग्ग बॉस में करण की एक नई साइड देखने को मिली है.