Bigg Boss 15: क्या इस हफ्ते जनता के लिए मुश्किल होगा Elimination का फैसला? | Episode Review
ABP News Bureau | 04 Dec 2021 01:11 AM (IST)
बिग्ग बॉस में आजकल का माहौल काफी इंटेंस हो गया. सुबह से शाम तक घर में लड़ाई, बहसबाज़ी, एक दूसरे को नीचा दिखाना ही चलता रहता है. वैसे ये तो मानना पड़ेगा कि VIPs के घर में आने से पुराने सदस्यों को धक्का लगा है.