Samantha Ruth Prabhu की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, कैसे करेंगी Shaakuntalam का Promotion ? | ENT LIVE
Tonakshi Kalra | 14 Apr 2023 10:11 AM (IST)
एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu साउथ की सबसे चहेती एक्ट्रेस मानी जाती हैं. वो पिछले कुछ टाइम से बीमार भी थी और उसके बारे में भी उन्होंने खुद ही Time To Time Updates दिए. अभी कुछ दिनों से वो अपनी अपकमिंग फिल्म Shaakuntalam को लेकर ख़बरों में बनी हुई हैं जिसके लिए वो जमकर Promotion भी कर रही हैं. अब इसी बीच उनकी हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसने उनके फैंस को काफी परेशान कर दिया है. क्या है वो हेल्थ अपडेट जानिए इस वीडियो में.