Bigg Boss 15: Afsana Khan को देख बिग बॉस ने भी जोड़ा हाथ !
ABP News Bureau | 10 Nov 2021 10:29 PM (IST)
Big Boss में VIP ZONE का मतलब Finale की दावेदारी से है. Umar जो इस समय घर में कप्तान है बिग बॉस ने उन्हें मौका दिया कि वो 3 ऐसे कंटेस्टेंट्स का नाम दें जिन्हें वह VIP ZONE में भेजना चाहते हैं. अब ये सुनते ही सारे घरवालें Umar के आगे पीछे घूमने लगे..