Bhanu Uday Interview: Bob Biswas के Mastermind ने जब Abhishek Bachchan से पूछा सबसे टेढ़ा सवाल
ABP News Bureau | 04 Dec 2021 07:32 PM (IST)
शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी बॉब बिस्वास सुजॉय घोष की 2012 की थ्रिलर 'कहानी' के किरदार का स्पिन ऑफ है. फिल्म में मुख्य किरदार अभिषेक बच्चन निभा रहे हैं. अभिषेक बच्चन के साथ भानु उदय भी अहम किरदार निभा रहे हैं. भानु से एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की है.