Bigg Boss 18 से पहले Show की Ex-Contestant ने खोली पोल! Confession Room से जुड़े Secret किए Reveal
eveningdesk | 27 Sep 2024 08:11 PM (IST)
Nimrit Kaur Ahluwalia जो कि अपनी Acting के लिए भी जानी जाती हैं. वो Reality Shows Bigg Boss 16 और Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 14 में भी नजर आई थीं. हाल ही में उन्होंने Bigg Boss की सचाई बताई. उन्होंने कहा कि कॉन्फेशन रूम में बुला कर क्या करते हैं? उन्होंने reveal किया कि उनसे सवाल किए जाते हैं जिसका वो जवाब देते हैं तो उसको सामने लाकर Bigg Boss के house में विवाद छिड़ जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो ऐसा न करें तो show चलेगा कैसे.Nimrit Kaur Ahluwalia ने कहा की वो show चलाने के लिए ये सब करते हैं.