Ayush Sharma Interview: Shahrukh के गाने पर थी आयुष की पहली Performance, बताया कैसे आए फिल्मों में
रवि जैन, एबीपी न्यूज | 19 Dec 2021 07:15 PM (IST)
सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की बहुचर्चित फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) 26 नवंबर को रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म में आयुष के काम की काफी तारीफ हो रही है.