AR Rahman की बेटी Khatija Rahman के गाने ने मचाया तहलका, जादुई आवाज के मुरीद हुए फैंस
ABP News Bureau | 26 Nov 2021 10:42 PM (IST)
#ARRahman के संगीत का दीवाना भला कौन नहीं होगा.. ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर और सिंगर रहमान की आवाज पर सब झूम उठते हैं.. अब इन दिनों एआर रहमान की बेटी #KhatijaRahman के चर्चे हो रहे हैं..एआर रहमान की बेटी खातिजा भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल पड़ी हैं.