Ant-Man and The Wasp: Quantumania Review| Marvel Universe को हिला देगा KANG The Conqueror | ENT LIVE
ABP News Bureau | 17 Feb 2023 09:27 PM (IST)
MCU की नई फिल्म Ant-Man and The Wasp: Quantumania 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे। पहले फेज से लेकर तीसरे फेज तक चले 'इनफिनिटी सागा' के बाद से मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स दर्शकों को पहले जैसी खुशी नहीं दे पा रहा है. चौथे फेज में भी ''शांग ची' और 'ब्लैक पैंथर 2' के अलावा बाकी फिल्में उतनी मजेदार नहीं रहीं. अब 'एंट मैन 3' से पांचवे फेज की शुरुआत हो रही है. तो कैसी है ये फिल्म और क्या Marvel के इस पांचवे फेज की शुरुआत दमदार रही या नहीं ? जानिए हमारे इस रिव्यु में.