Aniruddhacharya Maharaj ने Biscuit को बोला विषकिट और बात हुई सच! Laughter Chefs में किसको माना बहन?
eveningdesk | 23 Aug 2024 04:44 PM (IST)
Spiritual guru Aniruddhacharya Maharaj के बारे में तो आपने सुना ही होगा. हालही में वो Janmashtami के Occassion पर Tv Show Laughter Chef में नजर आए. Aniruddhacharya Maharaj के साथ हुए Interview में उन्होंने Laughter Chef के बारे में बताया और Show में मौजूद लोगों के बारे में बात करते हुए बताया कि वो कितनी Positive Vibes वाले हैं. उन्होंने कहा कि बाबा और साधु संतों को Technology से दूर नहीं रहना चाहिए ताकि समाज का Youth जहां है उन्हें वहीं जाकर सुधारा जाए. इसके साथ उन्होंने गाय के दूध से मिलने वाली पौष्टिक्ता के बारे में भी बताया. Bigg Boss 18 को लेकर क्या बोले महाराज ? क्या आएंगे वो Bigg Boss 18 में नजर ?