Amitabh Bachchan, Rekha Ji और Sridevi की बचपन से थी Fan थीं Kajol, खुद किया Reveal
अमित भाटिया | 04 Jul 2025 04:35 PM (IST)
Kajol ने interview में बताया की वो बचपन से ही Amitabh Bachchan, Rekha ji, और Sridevi की बहुत बाड़ी fan हैं. उन्होंने कहा की यह तीन bollywood legends उनके लिए हमेशा inspiration रहे हैं. Kajol ने अपने बचपन की यादें ताज़ा की और कहा की वोह बचपन से इन stars को देखती आई हैं. Kajol के इस candid confession ने उनके fans का दिल जीत लिया है. ये video सभी bollywood lovers के लिए एक treat है जो अपने पसंदीदा starts के बारे में kajol का perspective जानना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा की इन तीनों actors का अंदाज , उनकी acting और उनका screen presence उनपर बहुत गहरा असर डाल गया था. Kajol का यह emotional और honest reveal उनकी journey को ओर भी relatable बनाता है.