Akshara ने दिए जवाब Pawan Singh द्वारा लगाए गए इल्ज़ामो पर !
अमित भाटिया | 14 Sep 2024 04:38 PM (IST)
Bhojpuri actress और singer Akshara Singh जो की Bigg Boss OTT 1 का हिस्सा भी रह चुकी हैं . Akshara को अक्सर हमने Bhojpuri films और गाने करते देखा है , उन्होंने हाल ही में हमारे साथ हुए एक interview में अपनी singing की journey के बारे में अक्षरा ने हमें बताया. इसके साथ ही उन्होंने हमसे इस इंडस्ट्री में ज्यादा growth ना होने का कारण भी शेयर किया. Akshara ने हमें ये भी बताया कि वो खुद को motivate कैसे रखती हैं. जब अक्षरा से ये पूछा गया कि क्या उन्हें प्यार पर भरोसा है तब उन्होंने कहा 'हां, प्यार पर तो दुनिया टिकी है.'