Ajay Devgan ने 30 साल बाद फिर किया ये काम
ABP News Bureau | 15 Sep 2021 09:19 PM (IST)
अजय देवगन ने फिर दोहराया 30 साल पुराना स्टंट. पहले बाइक पर किया था. फिर कार पर किया और इस बार ट्रक पर. ये वीडियो अजय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अजय ने इसके साथ लिखा कि इससे मुझे उसकी याद आ गई जो मैंने 30 साल पहले किया था...