Ahan Shetty & Tara Sutaria Interview: Indian Army में जाने का सपना देखने वाले अहान क्यों बने एक्टर?
ABP News Bureau | 03 Dec 2021 01:50 AM (IST)
एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. अहान के अपोजिट तारा सुतारिया हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियावाल प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके डायरेक्टर मिलन लुथारिया हैं.