Alia Bhatt के बाद अब Katrina ने क्या कह दिया सुहागरात पर, क्यों हुए सब Surprised ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 06 Sep 2022 10:32 AM (IST)
आजकल तो कॉफी विथ करण का सीजन 7 चल रहा है जिसके हर हफ्ते एक एपिसोड आता है डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर. कभी किआरा अडवाणी SID से अपनी शादी पर हिंट्स देती नज़र आती हैं तो कभी विक्की कौशल कटरीना और अपनी लव स्टोरी का बताते हैं.. इस सीजन के अभी तक 9 एपिसोड्स आ चुके हैं और सभी एपिसोड्स को पसंद भी किया गया है. तो Recently Got Married कपल में पहले आये विक्की कौशल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ, अब आ रही हैं उनकी वाइफ कटरीना कैफ. तो ऐसा क्या Surprising Statement देंगी कैट की सब हो जायेंगे हैरान ? जानिए इस वीडियो में.