Aryan Khan को Bail मिलने पर Shahrukh khan की जगह Abram ने किया ये काम
ABP News Bureau | 29 Oct 2021 02:46 PM (IST)
जब बडे भाई आर्यन को जमानत मिली और फैंस बाहर शाहरुख के परिवार को बधाई देने पहुंचे तो यहां शाहरुख इस बालकनी में फैंस का आभार जताने के लिए नहीं आए. आए तो अबराम.. खान फैमिली से सबसे छोटे चिराग.. अबराम ने वैसे ही फैंस के प्यार का जवाब दिया जैसा किंग खान देते हैं.. अबराम को देखकर किंग खान के उसी अंदाज की याद आ गई जो मन्नत की इस बालकनी से अक्सर दिखता है.