83 Teaser Review: Deepika Padukone और Ranveer Singh ने शेयर किया Film 83 का Teaser, कब आएगा ट्रेलर ?
अमित भाटिया | 26 Nov 2021 10:46 PM (IST)
खबर पक्की हो गई है कि 83 क्रिस्मस के मौके पर रिलीज होगी.. फिल्म को हिन्दी के साथ ही तमिल.. तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा. रणवीर सिंह की फिल्म 83 उन फिल्मों में से एक है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था.