The Kashmir Files जैसी वो 8 फिल्में जिनपर लगे अलग-अलग आरोप, PK से लेकर Tandav तक | ENT LIVE
ABP News Bureau | 30 Nov 2022 07:08 PM (IST)
कभी कश्मीर फाइल्स तो कभी कोई और फिल्म, आजकल फिल्ममेकर्स की मुश्किलें खतम ही नहीं होती, एक फिल्म बनाते हुए या उसकी स्क्रिप्ट पर काम करते हुए उन्हें हर एंगल से सोचना पड़ता है की कहीं उनकी फिल्म किसी भी तरह से बॉयकॉट न हो जाये. जानिए कौन सी है वो फिल्मे जो कॉन्ट्रोवर्सीज से घिरी हुई है इस वीडियो में.