मनोरंजन फटाफट: आंटी बुलाए जाने पर परेशान हुई करीना कपूर
ABP News Bureau | 10 Mar 2019 07:45 AM (IST)
आंटी बुलाए जाने पर परेशान हुईं करीना..अरबाज खान के शो में जब करीना को किसी ने आंटी कहा तो करीना ने कहा कि क्या सितारों की कोई भावनाएं नहीं होती. शाहरुख खान की बेटी सुहाना का डांस वाला वीडियो हुआ वायरल... वीडियो में डांस रिहर्सल करती दिख रही हैं सुहाना. वीमेन्स डे के मौके पर पति निक जोनस ने प्रियंका को सोशल मीडिया पर दी बधाई... प्रियंका की तस्वीर शेयर कर प्यार जताया. अपने गांव पटौदी में मम्मी पापा के साथ घूमते दिखे तैमूर... सैफ अली खान का गांव है पटौदी... क्रिकेटर मंसूर अली पटौदी के बेटे हैं सैफ अली खान.