West Bengal Election: TMC या BJP- दुर्गापुर के लोग किसे जिताएंगे? राय सुन दंग रह जाएंगे
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 May 2024 11:54 PM (IST)
चुनाव के बीच आज एक सर्वे आया..जिसमें बताया गया कि हिंदू आबादी की वृद्धि घटी ...और मुसलमानों की बढी..विपक्ष सर्वे की टाइमिंग पर सवाल उठा रहा है..लेकिन सवाल तो ग्राउंड पर भी है...जनता के...वोटरों के...इन्हीं को अलग अलग अंदाज में हम आप तक पहुंचा रहे है.. प. बंगाल के दुर्गापुर में वोटर की पसंद कौन है..किन मुद्दों को नेता तक पहुंचाना चाहते है..जवाब इस रिपोर्ट में मिलेंगे.