WB Election 2021: कोरोना लहर के बीच आखिरी चरण में 35 सीटों पर वोटिंग, वोट डालने के लिए लंबी कतार
ABP News Bureau | 29 Apr 2021 08:43 AM (IST)
बंगाल में आठवें और अंतिम चरण में 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव शुरू हो गया है, आज 283 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.आज के चुनाव में 84 लाख से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं . कुल 11 हजार 860 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है जो शाम साढे 6 बजे तक चलेगा. मतदान प्रक्रिया के दौरान कोरोना संबंधी दिशानिर्देश का सख्ती से पालन कराया जाएगा, क्योंकि बंगाल में अचानक कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं, पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में 17 हजार से ज्यादा केस आ गए हैं. सातवें चरण में हमें बंगाल के तमाम मतदान केंद्रो पर कोविड नियमो का पालन होता दिखा था, आज ये होगा कि नहीं देखना है.