Loksabha Election 2024: आरक्षण पर घमासान जारी 5 चरण बाकी, बदलेगा चुनावी समीकरण?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Apr 2024 09:42 AM (IST)
दो फेज का चुनाव हो चुका है..तीसरे चरण से पहले आरक्षण भी अब लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बन गया है.. आरक्षण को लेकर आज दो बड़े बयान आए.. पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत का हैदराबाद में दिया बयान सामने आया..जिसमें उन्होंने आरक्षण का समर्थन किया.. बाद में यही बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी में एटा की चुनावी रैली में दोहराई..ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया में आरक्षण को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था.. सवाल ये है कि चुनाव में आरक्षण का मुद्दा आया कैसे..कांग्रेस ने किस नेता के बयान के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा.. और तीसरे फेज की वोटिंग से पहले आरक्षण को लेकर गरमाई राजनीति के मायने क्या है..हर सवाल का जवाब विस्तार से बताती ये रिपोर्ट देखिए.