UP Election: चुनाव प्रचार में मायावती की एंट्री, आज आगरा में करेंगी रैली
ABP News Bureau | 02 Feb 2022 09:39 AM (IST)
यूपी में चुनाव जोरों पर है, पहले चरण की वोटिंग भी जल्द होने वाली है. ऐसे में आज का दिन यूपी में सियासी हलचल से भरा रहने वाला है. आज से चुनावी मैदान में बीएसपी अध्यक्ष मायावती की एंट्री हो रही है. शाह-योगी भी पश्चिमी यूपी में दम दिखाएंगे तो अखिलेश-जयंत की जोड़ी रथ पर साथ होगी.