UP Election: BJP को हफ्ते-दर-हफ्ते हो रहा नुकसान, देखिए आंकड़े | C-Voter Survey
ABP News Bureau | 04 Dec 2021 09:19 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. हर पार्टी अपनी जमीन को और मजबूत करना चाह रही है. वहीं जनता ये जानना चाहती है कि आखिर आने वाले साल में यूपी की सत्ता किसके हिस्से जाने वाली है. एक बार फिर एबीपी न्यूज सी-वोटर के सर्वे के जरिए यूपी की कुल 403 सीटों पर जनता का मूड जानने की कोशिश की गई है.