'तीसरी कसम'...नए सबूत..अबकी बार..साथी मजबूत। Lok Sabha Election 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Jun 2024 08:10 AM (IST)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर साढ़े सात घंटे की मैराथन बैठक हुई... बैठक में अमित शाह और मनसुख मांडविया समेत कई नेता शामिल थे... इस बैठक के तुरंत बाद शाह और नड्डा पीएम आवास पहुंच गए... इस बीच सहयोगियों ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए... सरकार बनने से पहले ही जेडीयू ने कह दिया कि अग्निवीर वाली योजना को रिव्यू करने की जरूरत है... जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात होनी चाहिए.. यानी गठबंधन के साथियों ने मैसेजिंग शुरू कर दी... मैसेज ये कि इस बार वन साइडेड फैसले नहीं.. सबकी सहमति जरूरी होगी... अब बीजेपी क्या करेगी..कोर इश्यू पर क्या रुख रखेगा..क्या कोई बीच का रास्ता निकलेगा..सवाल तो ये भी ..क्या नई सरकार में फैसलों की समीक्षा करने वाला DRS लागू होगा...