Akhilesh Yadav के खिलाफ 'बलि का बकरा' बनाए जाने के सवाल पर क्या बोले SPS Baghel, देखिए | UP Election
ABP News Bureau | 01 Feb 2022 02:53 AM (IST)
एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मैं सपा के दुर्ग को ढहाने आया हूँ. उन्होंने कहा कि शेर की कभी बलि नहीं चढ़ती है, बकरों की चढ़ती है. मेरा इतिहास ऐसा रहा है कि पीएम मोदी ने मुझे शेर बताकर मैदान में उतारा था.