'Digvijay Singh की बातें हास्यास्पद होती हैं, कोई उनपर भरोसा नहीं करता'- Shivraj Singh
एबीपी न्यूज़ | 11 Nov 2020 11:57 AM (IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ABP News से कहा की उपचुनावों में मिली ये जीत अविश्वसनीय है. इतने बम्पर अंतर से जीत मिलेगी सोचा ही नहीं था. जनता सवा साल में कांग्रेस से ऊब गई थी इसलिए मौक़ा मिलते ही भाजपा के साथ खड़ी हो गई. बिहार में तय था की NDA की सरकार बनेगी नीतीश जी का काम और मोदी जी के नाम पर जनता ने वोट दिया.
दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज ने कहा कि खबरों में बने रहने के लिए ही वो ऐसी बातें करते हैं.
दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज ने कहा कि खबरों में बने रहने के लिए ही वो ऐसी बातें करते हैं.