Modi के खौफ के आगे Rahul मानसिक संतुलन खो चुके हैं : Sakshi Maharaj । Loksabha Election
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Feb 2024 09:43 PM (IST)
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है साक्षी महाराज ने मायावती को आयरन लेडी बताया है वही कांग्रेस के और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है . राहुल गांधी के वाराणसी की सड़कों पर नशे में लोगों वाले बयान पर भी पलटवार किया है साक्षी महाराज ने कहा है कि राहुल गांधी को उपचार की आवश्यकता मोदी के खौफ के आगे मानसिक संतुलन खो बैठे हैं ।उसी के कारण उल जलूल बातें करते हैं ।