Rajasthan Election: Sachin Pilot अगर इन 81 सीटों पर कमाल कर पाए तो कांग्रेस की जीत तय
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Nov 2023 10:52 AM (IST)
राजस्थान में सत्ता का अखाड़ा सज चुका है. कांग्रेस और बीजेपी के महारथी चुनावी रणभूमि उतर चुके हैं. राज्य की 200 विधानसभा सीटों पर जोर-आजमाइश का दौर जारी है. इन सबके बीच एक चेहरा...राजनीति के केंद्र में है. कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट...जो कि कांग्रेस को लगातार दूसरी बार सत्ता की दहलीज तक पहुंचाने के लिए जी जान से जुटे हैं.. बताया जा रहा है कि 19-20 साल के राजनीतिक करियर में सचिन पायलट ने इतना पसीना नहीं बहाया...जितना इस बार बहा रहे हैं...क्योंकि इस बार उनके सामने...राज नहीं रिवाज बदलने की चुनौती है.