Rajasthan CM: विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी, BJP कार्यालय के बाहर लगा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Dec 2023 04:43 PM (IST)
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले ही जयपुर में पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने भीड़ लगा रखी है. आज शाम तक बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो सकता है. इस बीच चुरू से बीजेपी विधायक हरलाल सहारण ने वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए कहा है. मोदी जी जिसे चाहेंगे, वहीं मुख्यमंत्री बनेगा. किसी का शक्ति प्रदर्शन नहीं चलेगा.