Punjab Election 2022: AAP के रास्ते Congress! लोगों से पूछकर तय करेगी CM उम्मीदवार
ABP News Bureau | 02 Feb 2022 08:16 AM (IST)
पंजाब में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने पहले बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ने का मन बनाया था, लेकिन लगता है अब पार्टी ने मन बना लिया है. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान है कांग्रेस ने आते-आते बहुत देर कर दी. आम आदमी पार्टी की तर्ज पर कांग्रेस को रायशुमारी करनी पड़ रही है.