Public Interest: अवैध खनन पर मुहिम रंग लाई | Punjab illegal mining mafia
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Dec 2023 11:54 PM (IST)
पब्लिक इंटरेस्ट की मुहिम का बड़ा असर हुआ है...अवैध खनन पर पंजाब सरकार की नींद टूटी...सीएम भगवंत मान ने एसपी और कमिश्नर्स की अपने दफ्तर में क्लास ली... कड़े निर्देश दिए गए कि हर हाल में अवैध खनन रोका जाए..पंजाब के डीजीपी ने इ्ल्लीगल माइनिंग रोकने के लिए क्या प्लान बनाया है...