Prayagraj Public Mood On Election 2024: Rahul Gandhi या PM Modi- प्रयागराज की जनता किसे जिताएगी?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 May 2024 11:11 PM (IST)
लोकतंत्र का महापर्व जारी है. तीन चरण के चुनाव पूरे हो गए हैं. तपती गर्मी में मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जोश बरकरार है. गली मुहल्ला हो...चाय या पान की दुकान हो..या फिर बस, ट्रेन में सफर..चुनाव की चर्चाएं आपको हर ओर मिलेंगी. किसी की नजर में ये चुनाव तूफानी है..तो किसी की नजर में आसान..कोई बेरोजगारी और महंगाई को मुद्दा बता रहा है..तो किसी को देश हित में दुश्मनों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला भारत दिखाई दे रहा है. राशन, मकान, किसान हर मुद्दे पर जनता जागरूक है. आस्था और धर्म के केंद्र प्रयागराज में जनता का मूड भी मुद्दों पर आकर अटका जरूर है..इसीलिए एबीपी न्यूज अपने चुनावी शो ट्रिपल आर के सफर के साथ पहुंच गया है संगम नगरी..जहां मुद्दों से वाकिफ वोटर्स के बीच पहुंचीं स्नेहलता शुक्ला..आप खुद सुनिए जवाब क्या मिला.