अपनी फील्डिंग सेट करने के चक्कर में Sidhu ने Congress का खेल किया खराब ! | Punjab Election
ABP News Bureau | 06 Feb 2022 01:54 AM (IST)
पंजाब में कांग्रेस के सीएम चेहर को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल हैं. सीएम उम्मीदवार के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच कड़ी टक्कर है. वहीं खबरें आ रही है कि कांग्रेस, एक टेली-सर्वे के बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले चरणजीत सिंह चन्नी को अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार तौर पर घोषित करने वाली है. इस बीच पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अमृतसर में यह कहते हुए एक विवाद खड़ा कर दिया कि अगर सीएम चेहरा ईमानदार नहीं चुना, तो आगे से कोई अपना सबकुछ छोड़कर सियासत में नहीं आएगा.