अरे सिद्धू पाजी.. ये किस लाइन में आ गए आप ! | Punjab Election 2022 | पोल खोल
ABP News Bureau | 30 Jan 2022 12:09 AM (IST)
सिद्धू पाजी अपने आप में ही बहुत कुछ हैं. बहुत कुछ क्या, सब कुछ हैं. वो अकेले सवा लाख पॉलिटिशन्स के बराबर हैं. वही पंजाब इलेक्शन में अमिताभ बच्चन हैं, वही विराट कोहली हैं, वही जसमीत बुमराह हैं. वो ऐसे-ऐसे डायलाग मार रहें हैं कि आज अगर शोले फिल्म बन रही होती तो डायलॉग लिखने के लिए सलीम-जावेद को नहीं, नवजोत पाजी को ही बुलाया जाता.