PM Modi ने 'जंगलराज' और 'युवराज' को बनाया चुनावी हथियार, विरोधी पस्त | Bihar Election 2020
एबीपी न्यूज़ | 01 Nov 2020 10:39 PM (IST)
दूसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में जबरदस्त चुनावी घमासान मच गया है. एनडीए के प्रचार की कमान संभालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे महागठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने बिहार में डबल युवराज का जुमला उछालते हुए आरजेडी के तेजस्वी यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. उधर तेजस्वी यादव भी लगातार अपनी चुनावी सभाओं में एनडीए डबल इंजन सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं.