PM Modi Oath Ceremony: शपथ से पहले संभावित मंत्रियों के साथ PM Modi का संवाद ! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Jun 2024 02:27 PM (IST)
ABP News: नरेंद्र मोदी आज (9, जून) तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. नेहरू एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो देश की आजादी के बाद लगातार तीन चुनावों के बाद भी इस पद पर बने रहे. नरेंद्र मोदी की नई सरकार में 63 मंत्री शपथ लेने वाले हैं. मोदी आज राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्रियों को भी शपथ दिलवाई जाएगी. पीएम आवास पर मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ चर्चा भी की है.