PM Modi Oath Ceremony: जानें शपथग्रहण समारोह में कौन-कौन से विदेशी मेहमान होंगे शामिल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Jun 2024 09:22 AM (IST)
Narendra Modi Oath Taking Ceremony News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल यानी रविवार (9 जून 2024) को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शामिल होंगे. दोनों इस समारोह में शामिल होने के लिए 9 जून को नई दिल्ली पहुंचेंगे. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने बुधवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत और शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण के बाद अपनी यात्रा की पुष्टि की. इसकी औपचारिक घोषणा आज (8 जून 2024) हो सकती है. 18वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा हासिल किया है, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया ने 234 सीटें हासिल कीं हैं. इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होना था.