PM Modi Oath Ceremony: जानिए बिहार से किन चेहरों को मिलेगा मंत्री पद | NDA Government Formation
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Jun 2024 05:24 PM (IST)
नई सरकार के संभावित मंत्रियों के साथ PM मोदी ने की चाय पर चर्चा..मंत्रिपरिषद में शामिल होने की बधाई के साथ विकसित भारत के एजेंडे का दोहराया संकल्प.नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ ..पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे दूसरे नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शपथ ग्रहण से पहले पहुंचे राजघाट- महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि- अटल स्मृति स्थल पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भी किया नमन। खबर है कि बिहार से सबसे ज्यादा मंत्री बनाए जा सकते हैं . लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिल पाया, लेकिन NDA गठबंधन को 293 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़ें से अधिक है.