PM Modi Bijnor में बोले- जब आप वोट डालने जाएं तो ये भी जरूर याद रखें कि... | UP Election 2022
ABP News Bureau | 07 Feb 2022 02:09 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिजनौर में आयोजित जन चौपाल को वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. पहले उन्हें बिजनौर में आयोजित जन चौपाल में शामिल होना था. लेकिन कहा गया कि खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरूआत कवि दुष्यंत कुमार की एक कविता से की. यह कविता थी, ''यहां तक आते आते सुख जाती हैं कई नदिया..मुझे मालूम पानी कहां ठहरा हुआ होगा''