Priyanka Gandhi के साथ आज Pankhuri Pathak ने किया चुनावी प्रचार, बताया- किन मुद्दों पर मांग रहीं वोट
ABP News Bureau | 01 Feb 2022 02:44 AM (IST)
पंखुड़ी पाठक ने कहा कि मै नोएडा के लोगों की लड़ाई काफी वक्त से लड़ रही हूं, बिजली पानी जैसी समस्याएं अभी भी है. नोएडा अथॉरिटी ने जिन लोगों को ठगा उनकी लड़ाई मैं अभी तक लड़ रही हूं.