OP Rajbhar Interview: Amit Shah से क्या बात हुई थी? CM Yogi में आपको कुछ अच्छाई दिखी? | UP Election | कार में सरकार
ABP News Bureau | 21 Jan 2022 10:13 PM (IST)
यूपी में चुनावों की तारीखों के नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. 'कार में सरकार' शो मे ओमप्रकाश राजभर ने कई अहम बातें कहीं. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ऑल इज वेल है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को यूपी में बाजा बजेगा, चल संन्यासी मंदिर में.राजभर ने लखनऊ की सड़कों पर घूमती हुई कार में जमकर सियासी चर्चा की. पूर्वांचल की राजनीति में दखल रखने वाले राजभर अखिलेश यादव के साथ हैं. आपके बंगले में सब माथा टेकने आ रहे हैं, इसके पीछे क्या राज है?