Nitish Kumar विपक्ष को कर रहे एक.. पर कौन होगा मोदी के सामने PM का चेहरा ?
ABP News Bureau | 13 Apr 2023 07:06 AM (IST)
लोकसभा चुनाव के लिए 'मोदी रोको मोर्चा' एक्शन में दिखाई दे रहा है. कल दिल्ली में बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार और राहुल गांधी ने विपक्षी एकता का दम भरा. नीतीश और तेजस्वी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से भी मुलाकात की. लेकिन सवाल बरकरार है कि मोदी के सामने... विपक्ष का चेहरा आखिर होगा कौन ? 24 की रेस में... PM FACE कौन बनेगा ?