Mandi Election 2024: क्या कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस को नहीं मिल रहा कोई उम्मीदवार?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Mar 2024 04:09 AM (IST)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की मंडी (Mandi) सीट पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है. हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह इस सीट से सांसद हैं. इस बीच प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस (Congress) की समन्वय समिति की बुधवार को बैठक भी हुई जिसमें प्रतिभा सिंह भी शामिल रहीं. बैठक के बाद उनसे जब पूछा गया कि क्या वह मंडी से चुनाव लड़ेगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''यह निर्णय पार्टी हाईकमान को लेना है.''